पंजाब: यूनीवर्सिटी की साइंस लैब में धमाका, कई छात्र घायल

पंजाब: यूनीवर्सिटी की साइंस लैब में धमाका, कई छात्र घायल

पंजाब के अमृतसर में स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की  केमिस्ट्री लैब में  बड़ा विस्फोट हो गया जिसमें कई छात्र घायल हो गए जबकि एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है... विस्फोट इतना खौफनाक बताया जा रहा है कि लैब के अंदर खून ही खून दिखाई दे रहा है... धमाके की अवाज सुनते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आया और छात्रों को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया... 

प्रेक्टिकल लैब में हुआ खोफनाक धमाका 

बताया जा रहा है कि इस घटना में मुस्कान नाम की एक छात्रा की हालत नाजुक है जिसे अभी अमनदीप अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया है... छात्रा की आँखों और मुँह पर गंभीर चोट आईं हैं... मुस्कान के सहपाठियों ने बताया कि ब्लास्ट के समय वह सबसे आगे खड़ी हुई थी जिसकी वजह से मुस्कान को सबसे ज्यादा चोट पहुँची है... आपको बता दें कि छात्रा मुस्कान गुरु नानक देव युनिवर्सिटी में MSc फाइनल ईयर की छात्रा है जो अपने सहपाठियों के साथ मिलकर केमिस्ट्री लैब में अपने प्रोजेक्ट RDF  (रिफ्यूज ड्राइव फ्यूल) यानी वेस्ट मटेरियल से फ्यूल तैयार करने पर काम कर रही थी... जिस दौरान गलत केमिकल रिेएक्शन होने से ब्लाट हो गया... 





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post