पुल टूटने से हुई 141 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता

रविवार शाम गुजरात के मोरबी में स्थित मच्छु नदी पर बने झूलता पुल टूटने से 141 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं। इस घटना को लेकर गुजरात में गंभीर माहौल बना हुआ है। घटना की खबर मिलते ही NDRF समेत सेना के तीनों अंग बचाव कार्य के लिए पहुंचे। वायु सेना का गरुड़ विमान भी मदद में जुटा हुआ है। अभी तक मच्छु नदी से 141 लोगों के शव बरामद हुए हैं जिनमें 25 से अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं साथ ही 30 लोग घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुजरात सरकार ने हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है।

Gujarat- Morbi में पुल टूटने से 141 लोगों की मौत, तीनों सेना बचाव कार्य में जुट


DGP ने बताया, 60 से ज्यादा लोग अभी भी लपता हैं। प्रत्यझदर्शियों का दावा है कि हादसे के समय लगभग 500 लोग मौजूद थे जबकि पुल की क्षमता सिर्फ 100 लोगों की थी। आपको बता दें पुल 6 महीने से बंद था जिसे 2 करोड़ की लागत से मरम्मत के बाद दुबारा खोला गया था जिसके चौथे दिन ही इतना बड़ा हादसा हो गया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात कर घटना का जायजा लिया और बचाव अभियान तेज करने का आदेश दिया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में होने वाले अपने कार्यक्रम को रद्द किया है। मृतकों के परिजनों को गुजरात सरकार ने 4 लाख व पीएम राहत कोष ने 2 लाख मुआवजा देने का वायदा किया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post